Published By: Harshit Harsh| Published: Jun 30, 2023, 12:27 PM (IST)
OnePlus के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ रेजलूशन, पंच-होल डिजाइन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Victus मिलता है।
वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करता है। फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे एक्सपेंड कर सकते हैं।
यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 100W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है।
OnePlus 11 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32MP टेलीफोटो कैमरा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।
OnePlus 11 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है। इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।