Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Jul 26, 2023, 09:53 PM (IST)
Samsung Galaxy Tab S9 Series के सभी मॉडल में Dynamic 2X AMOLED स्क्रीन दिए गए हैं। Tab S9 में 11 इंच का डिस्प्ले मिलता है। वहीं, Tab S9+ और Tab S9 Ultra में क्रमशः 12.4 इंच और 14.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। ये सभी डिवाइसेज 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करते हैं।
Samsung Galaxy Tab S9 Series में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। ये डिवाइसेज 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज फीचर को सपोर्ट करते हैं। इसके बेस मॉडल में 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, अन्य टैबलेट में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज फीचर दिया गया है। केवल S9 Ultra में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलता है।
Tab S9 में 8,400mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, Tab S9+ और Tab S9 Ultra में क्रमशः 10,090mAh और 11,200mAh की बैटरी मिलती है। ये सभी डिवाइसेज USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं। सैमसंग के ये सभी टैबलेट Android 13 पर बेस्ड OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। इसके अलावा इनमें S-Pen का सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy Tab S9 में 13MP AF कैमरा बैक में दिया गया है। वहीं, Tab S9+ और Tab S9 Ultra के बैक में 13MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। Tab S9 और Tab S9+ के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, Tab S9 Ultra के फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 12MP + 12MP के फ्रंट कैमरे मिलेंगे।
Tab S9 की शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है। वहीं, Tab S9+ की शुरुआती कीमत 1,04 999रुपये है। वहीं, Tab S9 Ultra की शुरुआती कीमत 1,22,999 रुपये है। ये तीनों टैबलेट Beige और Graphite कलर ऑप्शन में आते हैं। इनकी खरीद पर 12,000 रुपये तक का बैंक ऑफर और 8,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिलेगा। टैबलेट की प्री-बुकिंग आज यानी 27 जुलाई से शुरू होगी।