Published By: Mona Dixit| Published: Jun 13, 2023, 02:54 PM (IST)
15 इंच की स्क्रीन वाले प्रीमियम लैपटॉप वाले इस डिवाइस में Intel या AMD प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह पूरे दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। इसमें स्टोरेज को बढ़ान के लिए स्टोरेज कार्ड का ऑप्शन भी मिलता है। AMD प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 77,499 रुपये है।
सैमसंग के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का Full HD डिस्प्ले मिलता है। 13th Gen Intel प्रोसेसर वाला यह लैपटॉप दो वेरिएंट में आता है। इसके बेस वेरिएंट में Intel core i5-1355U प्रोसेसर और टॉप वेरिएंट में Intel Core i5-1335U प्रोसेसर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 89,990 रुपये है।
एप्पल ने हाल में लॉन्च हुए नए Macbook Air में 15.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8GB Unified मेमोरी और 512GB SSD इंटरनल स्टोरेज के साथ M2 चिपसेट दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 18 घंटे तक चलती है। इसे जून की शुरुआत में हुए WWDC में पेश किया गया था। इसकी कीमत 1,34,900 रुपये है।
लिस्ट में Dell XPS 15 भी शामिल है। इसमें 1TB तक स्टोरेज के साथ 32GB तक RAM मिलती है। लैपटॉप 15.6 इंच के OLED 3.5K डिस्प्ले के साथ आता है। लैपटॉप में 13th Gen Intel प्रोसेसर और Windows 11 दी गई है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 2,65,990 रुपये है।
ASUS Vivobook 15 OLED भी 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ आने वाला दमदार लैपटॉप है। इसमें AMD Ryzen 5 7530U, 16GB तक RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। डिवाइस Windows 11 जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत 62,990 रुपये है।