Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 10, 2025, 11:05 AM (IST)
आईफोन 14 में 6.1 इंच का OLED सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। इसकी ब्राइटनेस 800 निट्स और रेजलूशन 2532×1170 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन को HDR और True Tone का सपोर्ट दिया गया है। इस पर Ceramic Shield लगाई गई है।
iPhone 14 में सिक्स-कोर A15 Bionic प्रोसेसर मिलता है। इसमें 5-कोर GPU और 16-कोर Neural इंजन दिया गया है। फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। यह फोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
iPhone 14 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP का वाइड एंगल प्राइमरी लेंस है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और फोटोनिक इंजन से लैस है। इसके अलावा, 12MP का सेकेंडरी लेंस भी मिलता है।
आईफोन 14 में सेल्फी क्लिक करने के लिए 12MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। यह ऑटो-फोकस से लैस है। इसके कैमरे से आप 4के वीडियो शूट कर सकते हैं।
iPhone 14 की बैटरी सिंगल चार्ज में 20 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसको फुल चार्ज होने में 45 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए iPhone 14 में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, फिजिकल सिम, ई-सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें एनएफसी भी दिया गया है। इसका वजन 172 ग्राम और साइज 146.7×71.5×7.80mm है।
iPhone 14 फोन Vijay Sales वेबसाइट पर मिल रहा है। इस डिवाइस के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,200 रुपये है। इसका 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 54,900 रुपये व 64,900 रुपये में मिल रहा है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से आईफोन 14 को 6 महीने या उससे अधिक समय के लिए EMI पर खरीदने पर 3500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर न्यूनतम 2,531 रुपये की ईएमआई मिल रही है।