comscore

Flipkart Sale: 15000 रुपये कम में मिल रहा 12MP + 12MP कैमरा और A15 Bionic चिप वाला iPhone 14 Plus

12MP + 12MP Camera A15 Bionic Chip 512GB Storage Apple iPhone 14 Plus on huge discount in flipkart sale: फ्लिपकार्ट पर चल रहे विंटर फेस्ट में Apple iPhone 14 Plus को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। आइये, ऑफर, फीचर्स और कीमत जानते हैं।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Dec 26, 2023, 09:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
FLipkart (2)zoom icon
18

Flipkart Winter Fest

लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Winter Fest चल रहा है। यह 31 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। इस फेस्ट में स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। चुनिंदा बैंक के कार्ड पर बंपर छूट मिल रही है।

iPhone 14 Plus (7)zoom icon
28

IPhone 14 Plus Display

इस आईफोन में 2778 x 1284 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.7 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 nits है। हैंडसेट HDR डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इसमें आईफोन 14 से बड़ा डिस्प्ले मिलता है।

iPhone 14 Plus (6)zoom icon
38

IPhone 14 Plus Storage

एप्पल का यह आईफोन तीन स्टोरज ऑप्शन में आता है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 256GB स्टोरेज और तीसरे यानी टॉप वेरिएंट में 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

iPhone 14 Plus (5)zoom icon
48

IPhone 14 Plus Chipset

Apple iPhone 14 Plus में A15 Bionic चिप दिया गया है। यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन iOS 16 पर रन करता है। हालांकि, इस पर यूजर को iOS 17 अपडेट भी मिलता है।

iPhone 14 Plus Camerazoom icon
58

IPhone 14 Plus Camera

फोटोग्राफी के लिए इस आईफोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का मेन और 12MP का दूसरा सेंसर लगा है। साथ ही, बैक साइट में LED फ्लैश भी मिलता है। इसमें Smart HDR 4, पोट्रेट मोड, नाइट मोड, डीप फ्यूजन जैसे कई कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

iPhone 14 Plus (2)zoom icon
68

IPhone 14 Plus Selfie Camera

Apple iPhone 14 Plus में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में रेटिना फ्लैश मिलता है। फोन से HD और Full HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन कई कलर ऑप्शन में आता है।

iPhone 14 Plus (3)zoom icon
78

IPhone 14 Plus Offer

फ्लिपकार्ट सेल में OneCard Credit पर 1250 रुपये की छूट है। वहीं, IDFC First बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट है। इसके अलावा, HDFC बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है। हालांकि, ये सभी ऑफर्स EMI ट्रांजेक्शन करने पर मिलेंगे।

iPhone 14 Plus (1)zoom icon
88

IPhone 14 Plus Price

इस फोन की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है। हालांकि, इसका बेस वेरिएंट Flipkart Winter Sale में लगभग 15000 रुपये कम 64,999 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं, अलग-अलग बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।