Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 17, 2024, 04:13 PM (IST)
OnePlus के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.82 इंच का Fluid AMOLED मेन डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 240Hz तक है। वहीं, फोन 6.31 इंच का Super Fluid AMOLED कवर डिस्प्ले से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट भी 240Hz तक है।
स्मार्टफोन का केवल एक ही वेरिएंट आता है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 16GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट का 48MP का मेन कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 64MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।
OnePlus Open स्मार्टफोन में 4,805mAh की बैटरी दी गई है। फोन डुअल सेल बैटरी के साथ आता है। यह 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में ब्राइट HDR वीडियो मोड, मल्टी ब्राइटनेस, नाइट मोड, ऑटो ब्राइटनेस, आई कम्फर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 और वाई-फाई आदि दिया गया है।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 1,39,999 रुपये है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Emerald Dusk और Voyager Black में आता है।
OnePlus के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। फोन पर 27,550 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।