Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Sep 14, 2024, 11:03 AM (IST)
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1260, पीक ब्राइटनेस 4500 nits, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Vivo V Series के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन में AI Erase Object फीचर मिलता है। इससे आप कुछ भी इरेज कर सकते हैं।
Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। वॉटर और डस्ट से बचने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।
स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
स्मार्टफोन की कीमत 49,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 55,999 रुपये का आता है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Ganges Blue और Titanium Gray शामिल है।
इस फोन को अभी Flipkart से खरीदने पर 4000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर सभी बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर है। इस पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।