Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Sep 12, 2024, 12:58 PM (IST)
वीवो के इस 5G फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1260 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस फोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। टॉप वेरिएंट को 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। इसमें 12GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में ऑटो फोकस के साथ 50MP का कैमरा मिलता है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए फोन में IP68 रेटिंग दी गई है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।
Vivo T3 Ultra 5G में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।
यह फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आता है। यह 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए इस फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
फोन को दो कलर ऑप्शन Lunar Gray और Frost Green में लाया गया है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है।
Vivo T3 Ultra 5G की सेल Flipkart पर 19 सितंबर शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली सेल में फोन पर 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 3000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।