Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Oct 11, 2024, 12:09 PM (IST)
वीवो के इस 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 nits है।
वीवो के इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इस स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन को डस्ट और वॉटर से बचाने के लिए इसमें कंपनी ने IP68 रेटिंग मिलती है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलता है।
वीवो का यह स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन 80 W FlashCharge चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन 50 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। फोन डिस्चार्ज होने पर 3 सेकेंड में लाइट ऑन हो जाएगी।
यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 9200+ प्रोसेसर के साथ आता है। यह Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है।
वीवो के इस फोन की कीमत 31,999 रुपये से शुरू है। इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Frost Green और Lunar Gray शामिल है।
यह स्मार्टफोन Flipkart पर सस्ते में मिल रहा है। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2625 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। अन्य बैंक के कार्ड पर भी छूट है। फोन को EMI पर भी खरीदा जा सकता है।