Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Sep 28, 2024, 08:28 AM (IST)
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Hyper डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2780 x 1264, रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 2500Hz तक और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.20 प्रतिशत है।
फोन के चार वेरिएंट आते हैं। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज, तीसरे वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है।
रियलमी के इस फोन में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 120W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है।
फोन के अन्य फीचर्स में सुपर लीनियर डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन 5G + 5G Dual Mode के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन पोट्रेट, स्ट्रीट शूटिंग मोड, मूवी मोड के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत अमेजन पर 29,998 रुपये है। फोन के दूसरे वेरिएं की कीमत 31,998 रुपये है। तीसरा वेरिएंट 34,998 रुपये में आता है। फोन का चौथा वेरिएंट 38,998 रुपये में आता है।
इस फोन को अभी अमेजन सेल में खरीदने पर 4000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, SBI के कार्ड पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसे 1,454 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।