comscore

12GB RAM, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले OnePlus 12R 5G को 3000 कम में खरीदने का मौका, Amazon Black Friday Sale में पाएं Offer

12GB RAM 5500mah Battery 50MP Camera 100W SUPERVOOC charging Support OnePlus 12R 5G Huge Discount offer specs price in India: इस स्मार्टफोन पर अमेजन तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Nov 30, 2024, 12:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus 12R Neww (4)zoom icon
18

OnePlus 12R 5G Display

OnePlus के इस 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2780 x 1264, रिफ्रेश रेट 120Hz, आस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 और स्क्रीम टू बॉडी रेशियो 94.2 प्रतिशत है।

OnePlus 12R 5G Newwzoom icon
28

OnePlus 12R 5G Specs

इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन के टॉप वेरिएंट में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

OnePlus 12R Neww (1)zoom icon
38

OnePlus 12R 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP का वाइड कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस मिलता है। बैक में LED Flash भी मिलता है।

OnePlus 12R Neww (7)zoom icon
48

OnePlus 12R 5G Front Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 30 fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें कई कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus 12R Neww (8)zoom icon
58

OnePlus 12R 5G Battery

OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी मिलती है। फोन 100W SUPERVOOC सपोर्ट के साथ आता है। बता दें कि फोन का वजन 207 ग्राम और मोटाई 0.88 cm है।

OnePlus 12R Neww (6)zoom icon
68

OnePlus 12R 5G SoC

OnePlus 12R 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन OxygenOS 14.0 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 पर रन करता है।

OnePlus 12R 5G Neww (2)zoom icon
78

OnePlus 12R 5G Price

इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये से शुरू है। इसका दूसरा वेरिएंट 39,999 रुपये में आता है। फोन का टॉप वेरिएंट 40,999 रुपये में आता है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। हासिल, सेल में फोन 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसमें Cool Blue, Iron Gray और Sunset Dune शामिल है।

OnePlus 12R 5G Neww (2)zoom icon
88

OnePlus 12R 5G offer

इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अभी अमेजन से खरीदने पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर केवल OneCard क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जा रहा है। इसे 1988 रुपये की मासिक किस्त पर खरीदा जा सकता है।