comscore

12GB RAM और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले Vivo X90 Series के स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट, Flipkart से उठाएं ऑफर का लाभ

Vivo X90 Series को इस समय सस्ते में खरीद सकते हैं। Flipkart पर डिस्काउंट मिल रहा है। आइये, फोन्स पर मिल रहे ऑफर्स और सभी फीचर्स जानते हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Jul 21, 2023, 09:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo X90 and Vivo X90 Pro Displayzoom icon
15

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Display

इन दोनों स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1260, आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.53 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Batteryzoom icon
25

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Battery

वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन्स अलग-अलग बैटरी पैक से लैस हैं। Vivo X90 में 4810mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, Vivo X90 Pro में 4870mAh का बैटरी पैक मिलता है। हैंडसेट्स Android 13 पर रन करता है।

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Specificationzoom icon
35

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Specification

Vivo X90 दो वेरिएंट में आता है। इसमें 12GB तक RAM के साथ स्टोरेज मिलता है। वहीं, प्रो मॉडल एक ही वेरिएंट में आता है, जिसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। दोनों फोन्स में Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है।

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Camerazoom icon
45

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Camera

दोनों फोन्स के कैमरा सेटअप में सबसे बड़ा अंतर है। Vivo X90 में 50MP + 12MP + 12MP रियर कैमरा सेटअप और प्रो में 50MP + 50MP + 12MP सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनो फोन्स 32MP कैमरे से लैस हैं।

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Price and Offerzoom icon
55

Vivo X90 and Vivo X90 Pro Price and Offer

Vivo X90 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, प्रो वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है। इन दोनों फोन्स को अभी Flipkart से खरीदने पर HDFC बैंक के कार्ड पर 4000-4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी है।