Published By: Mona Dixit| Published: Jul 21, 2023, 09:07 AM (IST)
इन दोनों स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800 x 1260, आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.53 प्रतिशत और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन्स अलग-अलग बैटरी पैक से लैस हैं। Vivo X90 में 4810mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, Vivo X90 Pro में 4870mAh का बैटरी पैक मिलता है। हैंडसेट्स Android 13 पर रन करता है।
Vivo X90 दो वेरिएंट में आता है। इसमें 12GB तक RAM के साथ स्टोरेज मिलता है। वहीं, प्रो मॉडल एक ही वेरिएंट में आता है, जिसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। दोनों फोन्स में Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है।
दोनों फोन्स के कैमरा सेटअप में सबसे बड़ा अंतर है। Vivo X90 में 50MP + 12MP + 12MP रियर कैमरा सेटअप और प्रो में 50MP + 50MP + 12MP सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनो फोन्स 32MP कैमरे से लैस हैं।
Vivo X90 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, प्रो वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है। इन दोनों फोन्स को अभी Flipkart से खरीदने पर HDFC बैंक के कार्ड पर 4000-4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी है।