Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 17, 2025, 01:39 PM (IST)
OnePlus 13s फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में Adreno 830 जीपीयू दिया गया है। इसके साथ 12 जीबी रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन Android 15 पर काम करता है।
फोटो के लिए OnePlus 13s में LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का Sony LYT-700 सेंसर और 50MP का S5KJN5 टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसको ऑटो-फोकस का सपोर्ट मिला है।
वनप्लस 13एस में 6.32 इंच का LTPO डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2640*1216 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी स्क्रीन की नॉर्मल ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5,850mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिसे 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिली है। इसमें हैप्टिक मोटर भी दी गई है। इस स्मार्टफोन का वजन 185 ग्राम है। इसकी लंबाई 15.08 cm, चौड़ाई 7.17 cm और मोटाई 0.82 cm है।
यह 5जी स्मार्टफोन 32MP सेल्फी कैमरा से लैस है। इसका अपर्चर ƒ/2.0 और फील्ड ऑफ व्यू 90 डिग्री है। इसको 4के वीडियो का सपोर्ट मिला है। बढ़िया सेल्फी क्लिक करने के लिए फोटो, पोट्रेट, नाइट, डुअल-व्यू और स्लो-मोशन जैसे फीचर मिलते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें Proximity, Ambient light और Gyroscope भी मिलता है।
OnePlus 13s स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल में मौजूद है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है।
SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन की खरीद पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के अलावा नए स्मार्टफोन पर 2,909 रुपये की ईएमआई और 56,999 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।