comscore

12GB रैम, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया Realme 13+ 5G, देखें फर्स्ट लुक

12GB RAM 50MP Camera 5000mAh Battery Realme 13 Plus 5G launched Check First Look: रियलमी 13 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी 13प्लस 5जी लाइनअप का टॉप मॉडल है। इसकी पहली झलक देखने के साथ नीचे जानते हैं टॉप फीचर्स।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 29, 2024, 01:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
realme 13 plus 5gzoom icon
18

Realme 13+ 5G Display

रियलमी 13 प्लस में 6.67 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और रेजलूशन 2400 ×1080 पिक्सल है।

Realme 13+ (4)zoom icon
28

Realme 13+ 5G Processor

कंपनी ने इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 12GB तक रैम दी है।

realme 13 new 1zoom icon
38

Realme 13+ 5G Camera

Realme 13+ में 50MP का रियर और 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है।

Realme 13+ (3)zoom icon
48

Realme 13+ 5G Selfie Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

realme 13 plus 5g (2)zoom icon
58

Realme 13+ 5G Battery

रियलमी 13प्लस 5जी में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme 13+zoom icon
68

Realme 13+ 5G Connectivity

Realme 13+ में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Realme 13+ (1)zoom icon
78

Realme 13+ 5G Price

Realme 13+ 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमश: 22,999 रुपये, 24,999 रुपये और 26,999 रुपये है।

Realme 13+ (2)zoom icon
88

Realme 13+ 5G First Sale

रियलमी 13 प्लस की पहली सेल 6 सितंबर से शुरू होगी और इस पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे।