Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 06, 2024, 04:42 PM (IST)
टेक्नो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.85 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, फोन में दूसरा डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें 6.42 इंच का Dual LTPO AMOLED मिलता है।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन Dimensity 9000+ प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन 15 5G बैंड सपोर्ट के साथ आता है। इसमें CG Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसमें 32MP के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन लाइव प्रीव्यू फीचर के साथ आता है।
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन 15 मिनट में 40 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
टोक्नो के इस स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 74,999 रुपये का है।
फोन को अभी अमेजन सेल में खरीदने पर 10 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, ICICI बैंक के कार्ड पर भी छूट मिल रही है।