Written By Harshit Harsh
Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh| Published By: Harshit Harsh| Published: Nov 27, 2023, 08:12 PM (IST)
Amazon पर वनप्लस के मिड बजट 5G स्मार्टफोन Nord CE 3 5G की खरीद पर अच्छा ऑफर मिल रहा है। यह फोन तगड़े फीचर्स के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ यानी 2412 x 1080 रेजलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 782G 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS का सपोर्ट मिलता है और यड डुअल 5G सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में USB Type C चार्जिंग कनेक्टिविटी मिलती है।
इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
OnePlus Nord CE 3 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
इसके बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 28,999 रुपये में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन- Grey Shimmer और Aqua Surge में खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो इसे चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को 1,309 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।