Published By: Mona Dixit| Published: Mar 01, 2023, 03:10 PM (IST)
Vivo के इस 5G स्मार्टफोन में 3200×1440 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.7 इंच का WQHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.2% है। हैंडसेट भारत में सिर्फ एक ही कलर Cosmic Black में आता है।
फोन को एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, वीवो के इस फोन में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया है।
डिवाइस के बैक साइड में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 12MP का तीसरा और 8MP का चौथा लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन मे 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह 80W फ्लैश चार्ज और 50W वायरलेस फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। फोन Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।
फोन की कीमत 79,999 रुपये है। इसे अभी Flipkart से खरीदने पर HDFC ICICI बैंक के कार्ड पर 4500-4500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही फोन पर 71,999 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।