comscore

12GB RAM वाले Vivo X80 Pro को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा हजारों रुपये का डिस्काउंट

Vivo X80 Pro को अभी सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन में 12GB RAM के साथ कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं। इस पर मिल रहे ऑफर, स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Mar 01, 2023, 03:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo X80 Pro Displayzoom icon
15

Vivo X80 Pro Display

Vivo के इस 5G स्मार्टफोन में 3200×1440 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.7 इंच का WQHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.2% है। हैंडसेट भारत में सिर्फ एक ही कलर Cosmic Black में आता है।

Vivo X80 Prozoom icon
25

Vivo X80 Pro Specification

फोन को एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा, वीवो के इस फोन में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया है।

Vivo X80 Pro Camerazoom icon
35

Vivo X80 Pro Camera

डिवाइस के बैक साइड में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 12MP का तीसरा और 8MP का चौथा लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।

Vivo X80 Pro Batteryzoom icon
45

Vivo X80 Pro Battery

इस स्मार्टफोन मे 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह 80W फ्लैश चार्ज और 50W वायरलेस फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। फोन Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।

Vivo X80 Pro Price and Discount Offerzoom icon
55

Vivo X80 Pro Price and Discount Offer

फोन की कीमत 79,999 रुपये है। इसे अभी Flipkart से खरीदने पर HDFC ICICI बैंक के कार्ड पर 4500-4500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही फोन पर 71,999 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।