comscore

50MP कैमरा, 12GB RAM और 4610mAh बैटरी वाले Xiaomi 14 5G पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart Sale में मिल रहे ऑफर्स

12GB RAM 4600mAH Battery 50MP Triple rear camera Xiaomi 14 5G on Discount in Flipkart Big Saving Days Sale 2024 check price in india specs: Flipkart Sale में शाओमी के फ्लैगशिप फोन पर बंपर छूट मिल रही है।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 05, 2024, 11:23 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Xiaomi 14 (1)zoom icon
18

Flipkart Big Saving Days Sale

Flipkart पर Big Saving Days Sale चल रही है। 9 मई, 2024 तक चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। शाओमी के लेटेस्ट प्रीमियम फोन शाओमी 14 को सस्ते में खरीदने का मौका है।

Xiaomi 14 (2)zoom icon
28

Xiaomi 14 5G Display

स्मार्टफोन में 2670 x 1200 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.36 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक और रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। हैंडसेट Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है।

Xiaomi 14 (3)zoom icon
38

Xiaomi 14 5G Specs

शाओमी 14 5G स्मार्टफोन का केवल एक ही वेरिएंट आता है। इसमें 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का वजन 193 ग्राम है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेलस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Xiaomi 14 (4)zoom icon
48

Xiaomi 14 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32MP के फ्रंट कैमरे से लैस है।

Xiaomi 14 (8)zoom icon
58

Xiaomi 14 5G SoC

शाओमी का यह प्रीमियम स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 Octa-core प्रोसेसर के साथ आता है। फोन पर रन करता है। फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें Xiaomi IceLoop system दिया गया है।

Xiaomi 14 (6)zoom icon
68

Xiaomi 14 5G Battery

फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इस फोन में 4610mAh की बैटरी दी है। यह 90W HyperCharge, 50W वायरलेस हायरचार्ज और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Xiaomi 14 (7)zoom icon
78

Xiaomi 14 5G Price

शाओमी के इस स्मार्टफोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें ब्लैक, Jade Green और व्हाइट शामिल है।

Xiaomi 14 (5)zoom icon
88

Xiaomi 14 5G Offer

Flipkart सेल में स्मार्टफोन को खरीदने पर 5000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जाएगा।