Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Oct 15, 2024, 09:10 AM (IST)
Vivo V29 Pro 5G में 2800 × 1260 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.78 इंच का Full HD+ AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन 7.46mm मोटा है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, वीवो के इस फोन के टॉप वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 12MP पोट्रेट लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo V29 Pro 5G में ऑटो फोकस के साथ 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके रियर में स्मार्ट ऑरा लाइट और रियर फ्लैश मिलता है। फोन में पोट्रेट, स्लो-मोशन, सुपरमून, डुअल व्यू, लाइव आदि मोड दिए गए हैं।
वीवो के इस स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी मिलती है। फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Vivo V29 pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Funtouch OS 13 Global ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 42,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें Himalayan Blue और Space Black शामिल है।
फोन Flipkart पर इस समय 35,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसका मतलब इसे फ्लिपकार्ट से 4000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। वहीं, टॉप वेरिएंट 40,808 रुपये में मिल रहा है। फोन को 1263 रुपये का मासिक किस्त पर भी खरीदा जा सकता है।