Published By: Harshit Harsh| Published: May 16, 2023, 09:30 AM (IST)
OnePlus 10R 5G में 6.7 इंच का पंच-होल डिजाइन वाला सुपर डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन FHD+ यानी 2400 x 1080 पिक्सल है। साथ ही, यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है और यह 394 पिक्सल पर इंच यानी ppi को सपोर्ट करता है।
वनप्लस का यह मिड बजट स्मार्टफोन ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 8100 Max प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 12GB तक RAM और 25GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS के साथ लॉन्च हुआ था, जिसे अपग्रेड किया जा सकता है।
इस स्मार्टफौन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसके साथ 80W SuperVOOC USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलगेा। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 10 मिनट चार्ज करके दिन भर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का एक और कैमरा मिलेगा। रियर पैनल में डुअल LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही, फोन का कैमरा नाइड फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है।
OnePlus 10R 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 38,999 रुपये में आता है। इस फोन को Amazon से खरीदने पर कुछ कार्ड्स के साथ 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसे 1,672 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।