Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 21, 2025, 10:15 AM (IST)
Samsung Galaxy A56 फोन में Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें फेस लॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Samsung Galaxy A56 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का वाइड एंगल, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5MP का मैक्रो लेंस मिलता है। इसके माध्यम से HD वीडियो शूट की जा सकती है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन Exynos 1580 प्रोसेसर से लैस है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.9GHz, 2.6GHz, 1.9GHz है। इस हैंडसेट में 12GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
सैमसंग गैलेक्सी ए56 के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर F2.2 है। हालांकि, इसमें ऑटो-फोकस की सुविधा नहीं मिलती है।
Samsung Galaxy A56 स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 45w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इस डिवाइस को IP67 की रेटिंग भी दी गई है।
Samsung ने इस स्मार्टफोन में इमेज सर्च और सर्किल टू सर्च जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इनके साथ स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया गया है।
Samsung Galaxy A56 5G फोन बिक्री के लिए Amazon India पर उपलब्ध है। इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की असल कीमत 52,999 रुपये है। हालांकि, 15 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद यह 44,999 रुपये में मिल रहा है।
इस स्मार्टफोन पर SBI बैंक 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए है। इसके अलावा, फोन पर 2,182 रुपये की EMI और 42,749 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।