comscore

12GB RAM, 100W फास्ट चार्जिंग, 64MP टेलीफोटो पोट्रेट कैमरा के साथ Oppo Reno 10 Pro+ लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

Oppo Reno 10 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। Oppo Reno 10 Pro+ इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है। तस्वीरों में देखें फोन की पहली झलक और जानें टॉप-5 फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 10, 2023, 01:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Oppo Reno 10 Pro+ Displayzoom icon
15

Oppo Reno 10 Pro+ Display

Oppo Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन में 6.74 इंच का AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1,240x 2,722 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले में 1400 nits की ब्राइटनेस दी गई है।

Oppo Reno 10 Pro+ Performancezoom icon
25

Oppo Reno 10 Pro+ Performance

Oppo Reno 10 Pro+ फोन octa-core Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। यह Android 13 बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करता है।

Oppo Reno 10 Pro+ Camerazoom icon
35

Oppo Reno 10 Pro+ Camera

Oppo Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ व 64MP टेलीफोटो पोट्रेट कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।

Oppo Reno 10 Pro+ Batteryzoom icon
45

Oppo Reno 10 Pro+ Battery

Oppo Reno 10 Pro+ फोन में 4700mAh की बैटरी के साथ 100W SUPERVOOC Flash चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन 9.5 मिनट में 50 प्रतिशत और 27 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

Oppo Reno 10 Pro+ pricezoom icon
55

Oppo Reno 10 Pro+ price

Oppo Reno 10 Pro+ फोन की कीमत 54,999 रुपये है, जिसमें फोन का सिंगल 12GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन में Glossy Purple और Silvery Grey कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन की सेल 13 जुलाई से शुरू होगी।