Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 15, 2025, 01:10 PM (IST)
Vivo Y29 5G फोन Glacier Blue, Titanium Gold और Diamond Black कलर में आता है। इस स्मार्टफोन को IP64 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा, हैंडसेट में Android 14 से लैस Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है। इसकी क्लॉक स्पीड 2 × 2.4 GHz + 6 × 2.0 GHz और सीपीयू कोर काउंट 8 है।
वीवो के इस 5जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP के प्राइमरी सेंसर और 0.08MP सेकेंडरी लेंस को जगह दी गई है। इन लेंस के साथ रियर में फ्लैश लाइट भी मिलती है।
कंपनी ने कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और ओटीजी जैसे स्पेक्स दिए हैं। हालांकि, इस स्मार्टफोन FM और NFC नहीं मिलता है। इसका वजन 198 ग्राम है।
Vivo Y29 के फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।
Vivo Y29 स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग से लैस है। वहीं, डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
Vivo Y29 भारतीय बाजार में तीन स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस फोन के 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 13,999 रुपये व 15,499 रुपये रखी गई है। इसका टॉप मॉडल 8GB+128GB 16,999 रुपये में मिल रहा है।
अमेजन इंडिया से वीवो के इस स्मार्टफोन को 1000 रुपये की छूट और 13,250 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 5जी फोन पर 679 रुपये की न्यूनतम EMI ऑफर की जा रही है।