Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 19, 2023, 12:38 PM (IST)
शाओमी 11टी प्रो में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसकी स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है। इसमें कॉर्निंग Gorilla Glass Victus लगा है।
इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का वाइड एंगल, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इसके अलावा, मोबाइल फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है।
शाओमी के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 888 प्रोसेसर है। साथ ही, हैंडसेट में 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह डिवाइस Android 12 पर काम करता है।
शाओमी 11टी प्रो में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मौजूद है। इसको 120W हाइपर चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी मात्र 17 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह डिवाइस ऑफिशियल वेबसाइट पर 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है। इनकी कीमत क्रमश: 36,999 रुपये, 38,999 रपये और 40,999 रुपये है। ICICI बैंक के नेट बैंकिंग सर्विस से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदारी करने पर चुनिंदा बैंकों की तरफ से 1,500 रुपये की छूट, 22,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,959 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है।