comscore

120W फास्ट चार्जिंग, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले Realme फोन की घट गई कीमत, सेल में मिल रही 6000 रुपये की छूट

120W Fast Charging 16GB Ram 512GB Storage Realme GT 6 big discount in Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट की सेल में Realme GT 6 तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 23, 2024, 09:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme GT 6 (5)zoom icon
18

Realme GT 6 Battery

Realme GT 6 5G फोन में स्टैंडबाय मोड में 434 घंटे तक चलने वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें शानदार स्पीकर भी मिलते हैं।

Realme GT 6 (7)zoom icon
28

Realme GT 6 Camera

Realme ने जीटी सीरीज के इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए हैं। इसमें पहला लेंस OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 50MP का सेंसर है। दूसरा 8MP का IMX355 लेंस दिया गया है। इसमें तीसरा 50MP का Samsung S5KJN5 कैमरा लेंस मिलता है।

Realme GT 6 (4)zoom icon
38

Realme GT 6 Display

Realme GT 6 स्मार्टफोन 6.78 इंच के फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 2780 x 1264 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.20 प्रतिशत है। इस फोन की स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है।

Realme GT 6 (2)zoom icon
48

Realme GT 6 Chip

रियलमी के इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह 4nm प्रोसेस पर आधारित है। इस हैंडसेट में Android 14 पर काम करने वाला रियलमी यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसमें Iceberg Vapor टेक भी दिया गया है।

Realme GT 6 (1)zoom icon
58

Realme GT 6 Selfie Camera

रियलमी के स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग करने के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके माध्यम से बढ़िया सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इस फोन में पैनोरमा, वीडियो, डुअल व्यू वीडियो, टाइम-लैप्स, फोटो, पोर्ट्रेट और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme GT 6 (3)zoom icon
68

Realme GT 6 Ram and Storage

Realme GT 6 भारतीय बाजार में कई स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद है। इस डिवाइस का पहला वेरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज है। इसका दूसरा मॉडल 12GB+256GB स्टोरेज में आता है। वहीं, इस हैंडसेट के तीसरे और आखिरी मॉडल 16GB+512GB स्टोरेज में खरीदा जा सकता है।

Realme GT 6 (6)zoom icon
78

Realme GT 6 Price

Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल में Realme GT 6 का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 40,999 रुपये में बिक रहा है। धांसू सेल के दौरान ग्राहक इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 42,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Realme GT 6zoom icon
88

Realme GT 6 Sale Offers

सेल में इस स्मार्टफोन पर 6000 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस मोबाइल फोन पर 2,204 रुपये की स्टैंडर्ड EMI ऑफर की जा रही है। स्मार्टफोन को 44,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।