Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 23, 2024, 09:05 AM (IST)
Realme GT 6 5G फोन में स्टैंडबाय मोड में 434 घंटे तक चलने वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें शानदार स्पीकर भी मिलते हैं।
Realme ने जीटी सीरीज के इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए हैं। इसमें पहला लेंस OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 50MP का सेंसर है। दूसरा 8MP का IMX355 लेंस दिया गया है। इसमें तीसरा 50MP का Samsung S5KJN5 कैमरा लेंस मिलता है।
Realme GT 6 स्मार्टफोन 6.78 इंच के फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 2780 x 1264 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 94.20 प्रतिशत है। इस फोन की स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है।
रियलमी के इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह 4nm प्रोसेस पर आधारित है। इस हैंडसेट में Android 14 पर काम करने वाला रियलमी यूआई 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसमें Iceberg Vapor टेक भी दिया गया है।
रियलमी के स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग करने के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके माध्यम से बढ़िया सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इस फोन में पैनोरमा, वीडियो, डुअल व्यू वीडियो, टाइम-लैप्स, फोटो, पोर्ट्रेट और नाइट मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Realme GT 6 भारतीय बाजार में कई स्टोरेज ऑप्शन में मौजूद है। इस डिवाइस का पहला वेरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज है। इसका दूसरा मॉडल 12GB+256GB स्टोरेज में आता है। वहीं, इस हैंडसेट के तीसरे और आखिरी मॉडल 16GB+512GB स्टोरेज में खरीदा जा सकता है।
Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल में Realme GT 6 का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 40,999 रुपये में बिक रहा है। धांसू सेल के दौरान ग्राहक इस फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 42,999 रुपये और 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
सेल में इस स्मार्टफोन पर 6000 रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस मोबाइल फोन पर 2,204 रुपये की स्टैंडर्ड EMI ऑफर की जा रही है। स्मार्टफोन को 44,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।