comscore

15 हजार से कम में 120hz रिफ्रेश रेट वाले स्मार्टफोन, मिलेगा शानदार स्क्रीन का मजा

भारतीय बाजार में अलग-अलग रिफ्रेश रेट के स्मार्टफोन मौजूद हैं, लेकिन इनमें सबसे बेस्ट 120Hz रिफ्रेश रेट वाले मोबाइल को माना जाता है, क्योंकि इनमें स्मूथ टच मिलता है। इन रिफ्रेश रेट वाले डिवाइस पर गेम खेलने से लेकर मूवी देखने तक में भी बहुत मजा आता है। अगर आप भी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, लेकिन बजट कम है, तो हम आपको यहां चुनिंदा डिवाइस के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 15 हजार से कम है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 27, 2023, 05:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Infinix HOT 20 5Gzoom icon
15

Infinix HOT 20 5G

इनफिनिक्स हॉट 20 5जी स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 50MP कैमरा, Dimensity 810 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

realme 8izoom icon
25

Realme 8i

रियलमी 8आई को फ्लिपकार्ट से 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 6.6 इंच है। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी और Dimensity 810 प्रोसेसर मिलता है।

Realme Narzo 50zoom icon
35

Realme Narzo 50

रियलमी नार्जो 50 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मूथ डिस्प्ले है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में 50MP AI कैमरा मिलता है। वहीं, रियलमी नार्जो 50 की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है।

iQOO Z6 Lite 5Gzoom icon
45

IQOO Z6 Lite 5G

आईक्यू जेड6 लाइट 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है। इस डिवाइस में Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 120Hz डिस्प्ले है। इसमें 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 12zoom icon
55

Redmi Note 12

रेडमी नोट 12 की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 685 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 13MP फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसको 33W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।