comscore

108MP कैमरा, 8GB RAM और 67W फास्ट चार्जिंग वाले Realme 11 5G को सिर्फ 668 रुपये में लाएं घर, देखें गजब ऑफर

108MP Cmaera 8GB RAM 67W Fast charging featured Realme 11 5G get in just 668 from Flipkart: अगर आप 108MP कैमरा फोन कम से कम दाम में खरीदना चाहते हैं, तो Flipkart आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन सिर्फ 668 रुपये में मिल रहा है। गैलेरी में जानें पूरी डिटेल।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Nov 26, 2023, 01:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 11 5G Displayzoom icon
18

Realme 11 5G Display

Realme 11 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश 120Hz का है। वहीं, डिस्प्ले का रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है।

Realme 11 5G Performancezoom icon
28

Realme 11 5G Performance

Realme 11 5G फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन Android 13 बेस्ड realme UI 4.0 पर काम करता है।

Realme 11 5G Camerazoom icon
38

Realme 11 5G Camera

Realme 11 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 3X इन-सेंसर जूम दिया गया है। इसके साथ 2MP का पोट्रेट कैमरा मौजूद है।

Realme 11 5G Selfie Camerazoom icon
48

Realme 11 5G Selfie Camera

Realme 11 5G फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

Realme 11 5G Batteryzoom icon
58

Realme 11 5G Battery

Realme 11 5G स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Realme 11 5G Pricezoom icon
68

Realme 11 5G Price

Realme 11 5G फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 20,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये लिस्ट है।

Realme 11 5G Color Optionszoom icon
78

Realme 11 5G Color Options

Realme 11 5G फोन को Glory Gold और Glory Black कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Realme 11 5G Discountzoom icon
88

Realme 11 5G Discount

Realme 11 5G के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो Flipkart के जरिए फोन खरीदने पर 2,000 व 3,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है। 128GB वेरिएंट को 18,999 रुपये और 256GB वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इसे आप 668 रुपये की शुरुआती ईएमआई में भी घर ला सकते हैं।