Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 14, 2023, 09:22 AM (IST)
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच का Quad HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 3088 x 1440 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 1,750 nits है। इस स्मार्टफोन के साथ S पेन सपोर्ट भी दिया गया है।
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ दो वेरिएंट दिए गए हैं। एक वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस है, जबकि दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज से लैस है।
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और दो 10MP के कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 40MP कैमरे के साथ आया है।
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें Burgundy, Phantom Black, Phantom White और Green कलर ऑप्शन आते हैं।
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपये है। हालांकि, फोन Amazon साइट से HDFC बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही फोन पर पुराने फोन के बदले 29,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इस तरह से आपको फोन पर 34,000 रुपये से भी ज्यादा की तगड़ी डील मिलेगी।