comscore

108MP कैमरा के साथ Realme C53 भारत में लॉन्च, TOP-5 फीचर्स के साथ तस्वीरों में देखें फोन की पहली झलक

Realme C53 फोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता 108MP कैमरे वाला फोन है। इस फोन में दमदार कैमरे संग कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। गैलेरी में देखें सबकी पहली झलक।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 19, 2023, 01:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme C53 Displayzoom icon
15

Realme C53 Display

Realme C53 फोन में 6.74-इंच डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 560nits की है।

Realme C53 Performancezoom icon
25

Realme C53 Performance

Realme C53 फोन Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है।

Realme C53 Camerazoom icon
35

Realme C53 Camera

Realme C53 में फोटोग्राफी के लिए 108MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP AI सेंसर शामिल है।

Realme C53 Batteryzoom icon
45

Realme C53 Battery

Realme C53 फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Realme C53 Price and Salezoom icon
55

Realme C53 Price and Sale

Realme C53 फोन के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 10,999 रुपये है। इसका एक 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है। फोन की सेल 26 जुलाई दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी।