Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 23, 2025, 04:13 PM (IST)
Redmi 13 5G स्मार्टफोन में 6.79 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 550 nits, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन Corning Gorilla Glass Protection के साथ आता है।
Redmi 13 5G स्मार्टफोन के दो रैम वेरिएंट आते हैं। इस फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इससे स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Redmi 13 5G स्मार्टफोन के बैक साइड पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के रियर में 108MP का मेन कैमरा और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके बैक में फ्लैश भी मिलता है।
Redmi 13 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर रन करता है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसा फीचर मिलता है।
Redmi 13 5G स्मार्टफोन में 5030mAh की बैटरी दी गई है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Redmi 13 5G स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में सिंगल माइक्रो फोन मिलता है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए फोन में IP53 रेटिंग दी गई है।
Redmi 13 5G स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये से शुरू है। फोन के टॉप वेरिएंट 13,999 रुपये है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Black Diamonds, Hawaiian Blue और Orchid Pink शामिल है।