Published By: Harshit Harsh| Published: Apr 11, 2023, 09:02 AM (IST)
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया गया है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी मिलेगा।
वनप्लस के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की RAM को 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें 8GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलेगा।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 67W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करेगा।
वनप्लस के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 21,999 रुपये है। पहली सेल में फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI बैंक यूजर्स को मिलेगा। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Pastel Lime और Chromatic Grey में खरीद सकेंगे।