Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 05, 2024, 03:58 PM (IST)
हॉनर एक्स9बी में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है।
हॉनर एक्स9बी में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और Adreno 710 GPU दिया गया है।
हॉनर एक्स9बी में 108MP का प्राइमरी, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है।
सेल्फी के लिए हॉनर के स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
हॉनर एक्स9बी में 5800mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 2 से 3 दिन तक चलने में सक्षम है।
हॉनर एक्स9बी में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
हॉनर एक्स9बी की कीमत 25,999 रुपये है। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी।
हॉनर एक्स9बी पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। इस तरह आप 4000 रुपये का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, हैंडसेट पर 24,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,260 रुपये की EMI ऑफर की जा रही है।