comscore

100W फ्लैश चार्ज, 50MP+50MP+50MP कैमरा और 16GB रैम वाले Vivo X100 Pro की गिरी कीमत, मिल रहा जंबो डिस्काउंट

100W flash Charge 50MP Camera Setup 16GB RAM Vivo X100 Pro Huge Discount Croma offer price features: वीवो का फ्लैगशिप स्मार्टफोन तगड़े डिस्काउंट के साथ ग्राहकों के लिए croma पर उपलब्ध है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 27, 2025, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo X100 Pro (6)zoom icon
18

Vivo X100 Pro Basic

Vivo X100 Pro फोन क्रोमा पर केवल Asteroid Black कलर में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन में Android 14 पर काम करने वाला Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस डिवाइस को IP68 की रेटिंग भी मिली है।

Vivo X100 Pro (5)zoom icon
28

Vivo X100 Pro Platform

वीवो का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसका सीपीयू कोर काउंट 8 है। इसका प्रोसेस नॉड 4nm है। क्लॉक स्पीड की बात करें, तो यह 3.25 GHz x 1 + 2.85 GHz x 3 + 2.0 GHz x 4 है।

Vivo X100 Pro (7)zoom icon
38

Vivo X100 Pro Battery

कंपनी ने Vivo X100 Pro फोन में 5400mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा, फोन में 50W वायरलेस फ्लैश चार्ज की सुविधा मिलती है। इसकी मदद से फोन को बिना चार्जिंग केबल के चार्ज किया जा सकता है।

Vivo X100 Pro (2)zoom icon
48

Vivo X100 Pro Display

यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स, रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Vivo X100 Pro (3)zoom icon
58

Vivo X100 Pro Camera

Vivo X100 Pro फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 50MP के तीन लेंस मौजूद हैं, जो शानदार तस्वीरें क्लिक करते हैं। इसके साथ स्नैपशॉट, नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, हाई-रेजलूशन, स्लो-मोशन और सुपरमून जैसे कैमरा स्पेक्स भी मिलते हैं।

Vivo X100 Pro (1)zoom icon
68

Vivo X100 Pro Network

वीवो के Vivo X100 Pro में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें फेस अनलॉक सिक्योरिटी फीचर दिया गया है। इसकी डायमेंशन 164.05 x 75.28 x 8.91 mm और वजन 225 ग्राम है।

Vivo X100 Pro (4)zoom icon
78

Vivo X100 Pro Price

जैसा कि हमने आपको शुरुआत में बताया कि वीवो एक्स 100 प्रो केवल Asteroid Black कलर में अवेलेबल है। इस फोन की कीमत 59,994 रुपये है। इस दाम में 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।

Vivo X100 Prozoom icon
88

Vivo X100 Pro Deals

इस स्मार्टफोन पर 2,824 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इस पर 36 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यही नहीं फोन को SBI, IDFC, YES और Fedral बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।