Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 27, 2025, 12:54 PM (IST)
Vivo X100 Pro फोन क्रोमा पर केवल Asteroid Black कलर में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन में Android 14 पर काम करने वाला Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस डिवाइस को IP68 की रेटिंग भी मिली है।
वीवो का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसका सीपीयू कोर काउंट 8 है। इसका प्रोसेस नॉड 4nm है। क्लॉक स्पीड की बात करें, तो यह 3.25 GHz x 1 + 2.85 GHz x 3 + 2.0 GHz x 4 है।
कंपनी ने Vivo X100 Pro फोन में 5400mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 100W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा, फोन में 50W वायरलेस फ्लैश चार्ज की सुविधा मिलती है। इसकी मदद से फोन को बिना चार्जिंग केबल के चार्ज किया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स, रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Vivo X100 Pro फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 50MP के तीन लेंस मौजूद हैं, जो शानदार तस्वीरें क्लिक करते हैं। इसके साथ स्नैपशॉट, नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, हाई-रेजलूशन, स्लो-मोशन और सुपरमून जैसे कैमरा स्पेक्स भी मिलते हैं।
वीवो के Vivo X100 Pro में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें फेस अनलॉक सिक्योरिटी फीचर दिया गया है। इसकी डायमेंशन 164.05 x 75.28 x 8.91 mm और वजन 225 ग्राम है।
जैसा कि हमने आपको शुरुआत में बताया कि वीवो एक्स 100 प्रो केवल Asteroid Black कलर में अवेलेबल है। इस फोन की कीमत 59,994 रुपये है। इस दाम में 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है।
इस स्मार्टफोन पर 2,824 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इस पर 36 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। यही नहीं फोन को SBI, IDFC, YES और Fedral बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।