Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 27, 2025, 01:38 PM (IST)
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए OnePlus Nord 4 में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Plus Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इस हैंडसेट में Adreno 732 जीपीयू मिलता है।
OnePlus Nord 4 5G में बढ़िया फोटो खींचने के लिए 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर ƒ/1.8 है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। वहीं, फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है।
OnePlus Nord 4 फोन 5500mAh की बैटरी से लैस है। इसको 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2772 × 1240 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2150 निट्स है। इसमें प्रो एक्सडीआर और Aqua Touch का सपोर्ट मिलता है।
कंपनी ने सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए नॉर्ड 4 में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इसमें Accelerometer, Gyroscope, Ambient Light और Proximity जैसे सेंसर मिलते हैं।
फोटो और वीडियो स्टोर करने के लिए OnePlus Nord 4 5G में 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB रैम भी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में एंड्रॉइड 14 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है।
शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर वनप्लस नॉर्ड 4 5जी की कीमत 31,998 रुपये है। इस प्राइस में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है। इसकी कीमत 11 प्रतिशत का डिस्काउंट शामिल है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से वनप्लस नॉर्ड 4 को खरीदने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्टफोन पर 1,406 रुपये की ईएमआई दी जा रही है। हैंडसेट पर 22,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।