comscore

YouTuber ने 2 लाख बार मोड़ा Samsung Galaxy Z Fold 7, जानें फिर क्या हुआ फोन के साथ?

Samsung ने अपने नए Galaxy Z Fold 7 की मजबूती का दावा किया, लेकिन एक YouTuber ने इसका असली टेस्ट कर डाला। उसने फोन को 2 लाख बार हाथ से मोड़ा, आइए जानते हैं इतने बार मोड़ने के बाद फोन के साथ क्या हुआ और क्या सच में ये इतना दमदार है?

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 08, 2025, 03:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung कई सालों से फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन बना रहा है। अब कंपनी ने अपना नया फोन Galaxy Z Fold 7 लॉन्च किया है। इस फोन को लोगों और टेक एक्सपर्ट्स ने इसके पतले डिजाइन और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के लिए बहुत पसंद किया है। इसमें 8 इंच की बड़ी स्क्रीन है जो अंदर की तरफ खुलती है। कंपनी का कहना है कि इसका नया hinge (हिंग) इतना मजबूत है कि इसे 5 लाख बार मोड़ने पर भी खराब नहीं होगा। इस दावे को परखने के लिए एक साउथ कोरियन YouTuber ने इसे 2 लाख बार हाथ से मोड़ा, ताकि इसकी मजबूती की जांच की जा सके। news और पढें: सिर्फ 1 महीने में Samsung Galaxy Z Fold 7 हुआ सस्ता, यहां मिल रहा है भारी डिस्काउंट

मोड़ने के दौरान क्या-क्या हुआ

टेस्ट करते समय यूट्यूबर ने हर कुछ हजार बार मोड़ने के बाद फोन की हालत चेक की। शुरुआत में जब फोन को 6000 से 10000 बार मोड़ा गया, तो उसमें एक “forced reboot” नाम की गड़बड़ी आने लगी, जो हर 10000 फोल्ड पर दोबारा होती रही। जब फोन को 46000 बार मोड़ा गया, तब इसके हिंग से आवाज आने लगी, लेकिन फोन फिर भी सही से काम करता रहा। 75000 फोल्ड के बाद हिंग से ब्लैक कलर का तरल (liquid) निकलता दिखा, लेकिन वो थोड़ी ही देर में गायब हो गया। जब 1,05,000 बार फोन को मोड़ा गया, तब उसकी स्क्रीन पर बीच में जो लाइन होती है (crease), वो थोड़ी ज्यादा दिखाई देने लगी। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 7, Flip और Watch 8 सीरीज की सेल भारत में शुरू, जानें कीमत

175,000 फोल्ड पर बड़ी खराबी

जब फोन को लगातार मोड़ा गया और गिनती 1,75,000 फोल्ड तक पहुंची, तो फोन में कुछ और समस्याएं दिखने लगीं। अब फोन के दोनों ईयरपीस ने काम करना बंद कर दिया यानी कॉल पर आवाज आनी बंद हो गई। साथ ही हिंग ढीली हो गई थी। पहले फोन को मोड़ने पर वह मजबूती से खुला या बंद होता था लेकिन अब वह खुद ही खुला रह जाता था। लेकिन फिर भी टचस्क्रीन और अंदर की स्क्रीन अब भी सही से काम कर रही थीं। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 7 फोन 200MP कैमरा और Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

अंत में कैसा रहा Galaxy Z Fold 7 का प्रदर्शन?

जब यूट्यूबर ने फोन को 2,00,000 बार मोड़ा, तब तक भी इसकी स्क्रीन में कोई खराब पिक्सल (dead pixel) नहीं आया था। फोन का टच भी ठीक से काम करता रहा और फोन ने सामान्य तरीके से चलना जारी रखा। हालांकि अब तक हिंग थोड़ी कमजोर हो गई थी और स्क्रीन की बीच वाली लाइन (crease) पहले से ज्यादा गहरी दिखने लगी थी। Samsung का कहना है कि ये फोन 5,00,000 बार मोड़े जाने तक भी ठीक चलता है, लेकिन इस टेस्ट से साफ है कि आम इस्तेमाल में भी यह फोन लाखों बार मोड़ने पर मजबूत बना रहता है।