comscore

YouTube अपने इस नियम में कर सकता है बदवाल, इन यूजर्स को लगेगा झटका!

यूट्यूब प्रीमियम फैमिली प्लान अब पहले जैसा आसान नहीं रहने वाला है। कंपनी नेटफ्लिक्स की तरह नियम सख्त कर सकती है। अब केवल वही लोग फायदा उठा पाएंगे जो एक ही घर में रहते हैं। ऐसे में दोस्तों या अलग पते वालों को बड़ा झटका लग सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 03, 2025, 02:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दुनिया के सबसे फेमस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube अब अपने प्रीमियम फैमिली प्लान (YouTube Premium Family Plan) को लेकर सख्ती दिखा सकता है। अब तक कंपनी अपने इस प्लान के नियमों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इसमें नेटफ्लिक्स जैसी पाबंदी देखने को मिल सकती है। YouTube Premium Family Plan की कीमत भारत में 299 रुपये प्रति माह है और इसके तहत एक अकाउंट धारक (फैमिली मैनेजर) अपने 5 बाकी फैमिली मेंबर्स को जोड़ सकता है। इस प्लान के जरिए Ads Free वीडियो, बैकग्राउंड प्ले, स्मार्ट डाउनलोड और वीडियो के कुछ हिस्से स्किप करने जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।

अलग पते वालों को मिलेगी चेतावनी

हालांकि नियम के अनुसार, इस फैमिली प्लान का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलना चाहिए जो एक ही घर यानी एक ही पते पर रहते हैं, लेकिन अब तक यूट्यूब ने इस नियम को सख्ती से लागू नहीं किया था। अब खबर है कि कंपनी उन यूजर्स को ईमेल भेज रही है जो अलग-अलग जगह रहकर इस प्लान का फायदा उठा रहे हैं। ईमेल में साफ लिखा गया है कि अगर कोई सदस्य फैमिली मैनेजर के घर में नहीं रहता, तो उसका प्रीमियम एक्सेस 14 दिनों के अंदर रोक दिया जाएगा। इसके बाद यूजर अपने ग्रुप का हिस्सा तो रहेगा लेकिन उसे Youtube Ads के साथ ही देखना होगा।

YouTube Premium Family Plan

हर महीने होता है एड्रेस चेक

Youtube की सपोर्ट पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी हर 30 दिन पर “इलेक्ट्रॉनिक चेक-इन” करती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि फैमिली ग्रुप के सभी सदस्य वास्तव में एक ही पते पर रह रहे हैं या नहीं। अगर कोई सदस्य नियमों का पालन करता नहीं पाया जाता, तो उसकी प्रीमियम सुविधाएं बंद कर दी जाती हैं। हालांकि यूजर चाहें तो “कन्फर्म एलिजिबिलिटी” यानी अपनी एलिजिबिलिटी साबित करके फिर से प्रीमियम का लाभ उठा सकते हैं। यूट्यूब की तरफ से यह भी कहा गया है कि फैमिली ग्रुप में बदलाव केवल साल में एक बार ही किया जा सकता है।

आगे और कड़े हो सकते हैं नियम

फिलहाल ऐसे ईमेल बहुत कम यूजर्स को भेजे गए हैं और यह साफ नहीं है कि यूट्यूब नेटफ्लिक्स की तरह बड़े स्तर पर सख्ती करेगा या फिर इस फैसले को पीछे खींच लेगा। कंपनी के एक प्रवक्ता ने बयान दिया है कि फैमिली प्लान की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन यह तय है कि आने वाले समय में यूट्यूब प्रीमियम फैमिली प्लान का यूज पहले जैसा आसान नहीं रहेगा। ऐसे में जो लोग अपने दोस्तों या दूर के रिश्तेदारों के साथ यह प्लान शेयर कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है।