Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 25, 2025, 02:02 PM (IST)
YouTube Music 2025 Recap
YouTube Music ने अपना 2025 Recap फीचर लॉन्च कर दिया है। अब इसे दुनिया भर के कई यूजर्स इस्तेमाल कर पा रहे हैं। यह फीचर बताता है कि आपने पिछले एक साल में कौन-से गाने, कौन-से सिंगर और कौन-से एल्बम सबसे ज्यादा सुने। इस बार Recap में सिर्फ नंबर या लिस्ट ही नहीं हैं, बल्कि एक कैलेंडर व्यू भी दिया गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि किस दिन आपने कौन-सा आर्टिस्ट सुना था। साथ ही इसमें एक नया ‘Musical Passport’ सेक्शन भी है। यहां आपको दिखाता है कि आपके ज्यादातर पसंदीदा गाने दुनिया के किन-किन देशों के कलाकारों से हैं।
इस बार YouTube Music ने Recap को पहले से भी ज्यादा मजेदार और इंटरैक्टिव बनाया है। iOS और Android दोनों ऐप में यह फीचर लाइव होना शुरू हो गया है। अगर आपको ऐप में कोई Recap बैनर नहीं दिख रहा है, तो आप अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करके ‘Your Recap’ सेक्शन में जाकर इसे देख सकते हैं। Recap स्टोरी-स्टाइल फॉर्मेट में दिखता है, जहां सबसे पहले आपकी टोटल लिसनिंग टाइम और फिर टॉप ट्रैक्स, टॉप आर्टिस्ट और टॉप एल्बम की जानकारी मिलती है।
इस साल का बड़ा अपडेट है AI चैट असिस्टेंट। इसमें यूजर्स ‘Ask anything about your 2025’ फीचर का इस्तेमाल कर अपने पूरे साल के म्यूजिक डेटा पर AI से सवाल पूछ सकते हैं। आप AI से पूछ सकते हैं ‘क्या मेरा म्यूजिक चिल था या हाइप?’, ‘मैंने 2025 में सबसे पुराना गाना कौन सा सुना?’, ‘मेरी लिसनिंग के हिसाब से मेरा जोडियक साइन guess करो’ या ‘मेरी सुनने की आदतें पिछले साल की तुलना में कैसे बदलीं?’ इस तरह यह फीचर सिर्फ डेटा नहीं दिखाता, बल्कि मजेदार और पर्सनलाइज्ड बातचीत का एक्सपीरियंस देता है।
YouTube Music का यह अपडेट उस समय आया है जब आने वाले हफ्तों में Spotify भी अपना Wrapped 2025 लॉन्च करने वाला है, जो हर साल की तरह यूजर्स के पसंदीदा गानों और आदतों को हाइलाइट करेगा। Apple Music भी अपने Replay फीचर के जरिए महीने-दर-महीने सुनने का पैटर्न दिखाता है। कुल मिलाकर साल के खत्म होने से पहले सभी बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को एक यादगार म्यूजिक रिपोर्ट दे रहे हैं और YouTube Music का 2025 Recap इस रेस में काफी आगे दिखाई दे रहा है।