
YouTube Fanfest 2023: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube ने भारत में YouTube Fanfest 2023 का ऐलान कर दिया है। चार साल बाद फिर यह इवेंट भारत में आयोजित होने वाला है। यह इवेंट इस साल 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। बता दें, यह यूट्यूब का सालाना फैनफेस्ट इवेंट है, जिसमें अलग-अलग फिल्ड के क्रिएटर्स व आर्टिस्ट एक-साथ हिस्सा लेते हैं। इसमें गेमिंग, कॉमेडी, म्यूजिक, ब्यूटी आदि फिल्ड के क्रिएटर्स शामिल होते हैं। वहीं, इनके फैन्स इन्हें देखने व सुनने के लिए इस इवेंट से जुड़ते हैं। यूट्यूब फैनफेस्ट इवेंट के साथ फैन्स ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से जुड़ सकते हैं। अगर आप भी इस इवेंट के फैन हैं और इसमें शामिल होना चाहते हैं, तो यहां जानें सभी डिटेल्स।
इस साल YouTube Fanfest 2023 इवेंट 27 सितंबर को मुबंई के NSECO में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट की शुरुआत शाम 7.30 बजे से हो जाएगी। इस इवेंट के जरिए फैन्स अपने फेवरेट यूट्यूबर्स को लाइव देख सकेंगे। इतना ही नहीं इस फैनफेस्ट इवेंट की खासियत यह है कि इवेंट के दौरान फैन्स को अपने फेवरेट यूट्यूबर्स से वन-टू-वन भी बातचीत करने का भी मौका मिलता है। हालांकि, यह मौका सिर्फ और सिर्फ सुपरफैन्स को मिलता है।
12:00pm – 7:30pm: बॉक्स ऑफिस ओपनिंग
4:00pm – 10:00pm: एक्सपेरिमेंटल जोन ओपन
5:30pm – 7:00pm: सुपरफैन वन-टू-वन मीटिंग
7:30pm – 10:00pm: लाइव शो
जो फैन्स इस इवेंट में लाइव हिस्सा लेना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने 1 सितंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इवेंट में शामिल होने के लिए आपको BookMyShow वेबसाइट व ऐप के जरिए फैनफेस्ट की टिकट खरीद सकते हैं। इन टिकट्स में कुछ सुपरफैन्स टिकट भी शामिल हैं। सुपरफैन टिकट पाने वाले फैन्स को न केवल फ्रंट स्टेज पर शो देखने की सुविधा मिलेगी, बल्कि वह अपने फेवरेट क्रिएटर से वन-टू-वन बातचीत भी कर सकेंगे।
YouTube Fanfest 2023 भारत में 4 साल बाद आयोजित किया जा रहा है। खास बात यह भी है कि इस साल यूट्यूब 15वीं सालगिरह मना रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language