08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

MWC 2023: Xiaomi ने जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया Watch S1 Pro, जानें कीमत

Xiaomi ने MWC 2023 में अपने प्रीमियम स्मार्टवॉच Watch S1 Pro लॉन्च किया है। शाओमी का यह स्मार्टवॉच प्रीमियम डिजाइन और AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 27, 2023, 09:21 AM IST

Xiaomi-Watch-S1-Pro

MWC 2023 का आगाज आज यानी 27 फरवरी को बार्सिलोना में होगा। इस ग्लोबल टेक इवेंट में कई ब्रांड्स अपने अपकमिंग डिवाइसेज शोकेस करेंगे। शाओमी ने 26 फरवरी को अपनी Xiaomi 13 Series को इस इवेंट में पेश किया है। इस सीरीज में कंपनी ने तीन डिवाइसेज Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite को ग्लोबली उतारा है।

इसके साथ-साथ चीनी कंपनी ने अपने पहले प्रीमियम स्मार्टवॉच Watch S1 Pro को भी पेश किया है। शाओमी के इस स्मार्टवॉच में जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं और यह सर्कुलर डायल के साथ आता है। इसमें यूजर्स को ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। आइए, जानते हैं शाओमी के इस स्मार्टवॉच के बारे में…

Watch S1 Pro के फीचर्स

Xiaomi Watch S1 Pro में 1.47 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 480 x 480 पिक्सल है। इसके डायल के प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने क्रिस्टल ग्लास का इस्तेमाल किया है, जो इस वॉच की डायल को स्क्रेच लगने से बचाएगा। इस स्मार्टवॉच के डिस्प्ले के चारों ओर कंपनी ने बेहद पतला बेजल दिया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। कंपनी ने इसके डायल में चारों ओर घूमने वाला डिजिटल क्राउन दिया है। साथ ही, इसमें शॉर्टकट बटन दिया गया है, जो डायल फेस में नेविगेट करने में मदद करेगा। यह वॉच शाओमी के MIUI Watch OS इंटरफेस पर काम करता है।

शाओमी का यह स्मार्टवॉच देखने में ट्रेडिशनल और फॉर्मल लगता है, लेकिन कंपनी ने इसमें 100 अलग-अलग तरह के स्पोर्ट्स और एक्टिविटीज मोड दिए हैं। ऐसे में यह वॉच फिटनेस लवर को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा। इसके अलावा इसमें GPS ट्रैकिंग, मैपिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 यानी ब्लड-ऑक्सीजन ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी ने इसे 5ATM वाटर रेसिस्टेंट बनाया है।

बैटरी बैकअप

Watch S1 Pro में बिल्ट-इन स्पीकर दिया गया है, जो वॉइस कॉलिंग में मदद करेगा। इसके अलावा यह NFC कनेक्टिविटी के साथ भी आता है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, यह पूरी तरह से यूजर्स के इस्तेमाल करने के तरीके पर निर्भर करेगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है। कंपनी का दावा बै कि 10 मिनट चार्ज करने पर यह दो दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत?

Xiaomi Watch S1 Pro को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक स्टेनलेस स्टील के साथ ब्लैक फ्लोर रबर स्ट्रैप और सिल्वर स्टेनलेस स्टील केस के साथ ब्राउन लेदर स्ट्रैप में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 299 यूरो (लगभग 26,128 रुपये) है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language