31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi TV Stick 4K भारत में लॉन्च, किसी भी टीवी को बना देगा स्मार्ट

आपके डब्बा टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देगा Xiaomi TV Stick 4K डिवाइस। Xiaomi TV Stick 4K भारत में लॉन्च हो गया है। जानें इस डिवाइस की कीमत और खूबियों के बारे में सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Feb 14, 2023, 03:03 PM IST

Xiaomi TV Stick 4K

Story Highlights

  • Xiaomi TV Stick 4K में 2GB RAM मिलती है
  • डिवाइस में स्टोरेज स्पेस 8GB है
  • स्टिक के साथ ब्लूटूथ-इनेबल रिमोट कंट्रोल भी मिलता है

Xiaomi TV Stick 4K फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह Xiaomi का टीवी स्टिक है, जिसकी मदद से आप अपने रेगुलर टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। इस टीवी स्टिक का सबसे खास फीचर 4K रेजलूशन को सपोर्ट करना है। इसके अलावा, इस डिवाइस में Dolby Vision व Dolby Atmos आदि का सपोर्ट भी दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसकी खूबियों से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Xiaomi TV Stick 4K Price in India and availability

दाम की बात करें, तो Xiaomi TV Stick 4K की कीमत 4,999 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस की सेल कंपनी की ऑफिशियल साइट पर 20 फरवरी से शुरू होने वाली है। यह टीव स्टिक सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में ही आती है।

 

Xiaomi TV Stick 4K features

खूबियों की बात करें, जैसे कि डिवाइस के नाम से समझ आता है इस डिवाइस में 4K रेजलूशन सपोर्ट मिलता है। साथ ही यह डिवाइस Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। शाओमी टीवी स्टिक 4के क्वाड-कोर Cortex A35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2GB RAM दी गई है। इसके अलावा, इसमें यूजर्स को 8GB इंटरनल स्टोरेज स्पेस भी मिलेगा।

जैसे कि हमने बताया यह स्ट्रीमिंग डिवाइस Dolby Vision और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट फंक्शन Google Assistant के साथ मिलता है। शाओमी टीवी स्टिक के साथ आपको एक ब्लूटूथ-इनेबल रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा, जिसमें Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स की Keys भी मिलेंगी। इसका मतलब है कि इस डिवाइस के साथ यह सभी ओटीटी ऐप्स प्री-इंस्टॉल आती हैं।

वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए शाओमी टीवी स्टिक 4के में Wi-Fi 2.4GHz/5GHz और Bluetooth 5.0 दिया गया है। टीवी कनेक्टिविटी के लिए आपको इस डिवाइस में HDMI पोर्ट और पावर के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट मिलेगा।इसका डायमेंशन 106.8×29.4×15.4mm और भार 42.8 ग्राम है।

TRENDING NOW

आपको बता दें, यह डिवाइस मौजूदा Mi TV Stick का ही अपग्रेड वर्जन है, जिसकी कीमत भारत में 2,999 रुपये है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language