
स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने कुछ दिन पहले Smart TV A सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने Xiaomi Smart TV X सीरीज को भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अपकमिंग टीवी लाइनअप से जुड़ा पेज भी लाइव कर दिया है, जिससे लॉन्च डेट का पता चला है। इसके अलावा, पेज से टीवी में मिलने वाले फीचर की जानकारी मिली है।
शाओमी के एक्टिव पेज के अनुसार, Xiaomi Smart TV X सीरीज को 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, पेज में बिग डिस्प्ले और ऑडियो लिखा है, जिससे टीवी में बड़ी स्क्रीन से लेकर दमदार स्पीकर तक मिलने का संकेत मिल रहा है। हालांकि, पेज पर अभी तक अपकमिंग टीवी के स्क्रीन साइज या फिर स्पीकर की सही डिटेल नहीं दी गई है। इसके अलावा, पेज से टीवी के अन्य फीचर्स से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।
कंपनी ने अभी तक स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज की कीमत को लेकर किसी तरह का अपडेट नहीं दिया है, लेकिन अब तक आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि टीवी सीरीज की शुरुआती कीमत मिड रेंज में होगी।
शाओमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज के साथ 1 अगस्त को Redmi 12 स्मार्टफोन भी लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस को सबसे पहले थाईलैंड में पेश किया जा चुका है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Helio G88 चिपसेट दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
रेडमी 12 स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
1 अगस्त को रेडमी 12 के अलावा Redmi Watch 3 Active स्मार्टवॉच से भी पर्दा उठने वाला है। इस वॉच को भी भारत से पहले कई देशों में पेश किया जा चुका है। फीचर पर नजर डालें, तो स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। इसके रेजलूशन 240×280 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है और इसमें 200 से अधिक वॉचफेस दिए गए हैं। इसके अलावा, स्मार्टवॉच में कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language