29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi ला रही 'अनोखा' फोल्डेबल फोन, मिलेगा अंडर-डिस्प्ले बैक कैमरा सेटअप

Xiaomi ने अनोखे डिजाइन वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेटेंट कराया है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट दोनो तरफ अंडर-डिस्पले कैमरा सेटअप मिलेगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jun 21, 2023, 06:06 PM IST | Updated: Jun 21, 2023, 06:27 PM IST

Rear-display widgets

Story Highlights

  • Xiaomi ने अनोखे डिजाइन वाले फोल्डेबल फोन को पेटेंट कराया है।
  • इसमें फ्रंट और बैक दोनों तरफ अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा।
  • यह Mi Mix Alpha की तरह रोलेबल डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

Xiaomi ने 2019 में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Mi Mix Alpha पेश किया था, जिसका फोल्डेबल स्क्रीन फ्रंट से लेकर बैक तक रोल हो जाता है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन को कभी कमर्शियली पेश नहीं किया और इसकी लॉन्च कैंसल कर दी। अब शाओमी ने एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन पेटेंट कराया है, जिसके बैक पैनल में भी अंडर-डिस्प्ले कैमरा सेटअप मिलेगा। यह पहला मौका होगा, जब किसी ब्रांड ने बैक में अंडर-डिस्प्ले कैमरा देने का फैसला किया है।

Xiaomi ने अपने इस अपकमिंग ‘अनोखे’ फोल्डेबल फोन को चीन के नेशनल इंटैलेक्चुअल प्रॉपर्टी में पेटेंट कराया है। ITHome की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोल्डेबल फोन के बैक और फ्रंट दोनों तरफ अंडर-डिस्प्ले कैमरा सेटअप मिलेगा।

Image: ITHome

पेटेंट इमेज सामने आने के बाद यह 2019 में लॉन्च हुए Mi Mix Alpha कॉन्सेप्ट फोन की तरह दिख रहा है, जिसमें 360 डिग्री स्क्रीन दी गई है। पेटेंट हुए डिजाइन में फोन के अंडर-डिस्प्ले कैमरा के लोकेशन को देखा जा सकता है। इसमें तीन रियर और एक फ्रंट में अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलेगा।

Mi Mix 4 में मिलता है अंडर-डिस्प्ले कैमरा

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब शाओमी ने अंडर-डिस्प्ले कैमरा वाले फोन लाने की तैयारी की हो। इससे पहले 2021 में लॉन्च हुए Mi Mix 4 में भी अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है, लेकिन यह पहली बार होगा, जब फोन के फ्रंट और बैक दोनों तरफ अंडर-डिस्प्ले कैमरा सेटअप मिलेगा। अभी भी केवल कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ही अंडर-डिस्प्ले कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। आने वाले कुछ सालों में यह उम्मीद की जा सकती है कि मिड और बजट फोन में भी अंडर-डिस्प्ले कैमरा जैसा कुछ मिल सके।

Mi Mix 4 के फीचर्स

Mi Mix 4 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में कोई भी कट या नॉच नहीं दिया गया है। इसमें अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसका डिस्प्ले AMOLED पैनल का बना है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें डॉल्वी विजन भी मिलेगा। इसके प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है।

TRENDING NOW

शाओमी का यह फोन Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। इसके कैमरे फीचर्स की बात करें तो बैक में 108MP का प्राइमरी, 8MP का पेरीस्कोप और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा मिलता है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी के साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language