Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 25, 2025, 08:47 PM (IST)
Xiaomi Pad 8 सीरीज लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो टैब Xiaomi Pad 8 और Xiaomi Pad 8 Pro को लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही डिस्प्ले में 11,2 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। पैड 8 में जहां Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है, वहीं प्रो मॉडल में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों ही टैब 9,200mAh बैटरी के साथ आते हैं, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: Xiaomi ला रहा 100W फास्ट चार्जिंग वाला धांसू फोन, यहां हुआ लिस्ट
कंपनी ने Xiaomi Pad 8 Pro को 11.2 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इस डिस्प्ले में 800 Nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है। और पढें: Best Tablets Under 30000: लैपटॉप की कमी पूरी करेंगे ये धाकड़ टैब, दाम 30 हजार से कम
फोटोग्राफी के लिए टैब में 50MP का रियर कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। टैब की बैटरी 9200mAh की है, जिसके साथ आपको 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
वहीं, दूसरी ओर Xiaomi Pad 8 की बात करें, तो इसमें भी यूजर्स को 11.2 इंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इस डिस्प्ले में भी 800 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। टैब की बैटरी 9200mAh की है, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कीमत की बात करें, तो Xiaomi Pad 8 Pro को CNY 2,999 (लगभग 34,500 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल CNY 3,599 (लगभग 44,600 रुपये) में आता है।