comscore

Xiaomi Pad 7 Pro टैब 10 इंच डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च! फीचर्स हुए लीक

Xiaomi Pad 7 Pro टैबलेट के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह टैब 10 इंच डिस्प्ले के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है। बता दें, Xiaomi Pad 6 टैब 11 इंच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ था।

Published By: Manisha | Published: Nov 28, 2023, 01:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi Pad 7 Pro के फीचर्स हुए लीक
  • Xiaomi Pad 7 सीरीज में दो टैब हो सकते हैं लॉन्च
  • टैब में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi कंपनी ने जून महीने में Xiaomi Pad 6 सीरीज भारत में लॉन्च की थी। वहीं, अब इस सीरीज का अपग्रेड वर्जन लाने की तैयारी में लग गई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो चीनी कंपनी जल्द ही नए टैबलेट्स मार्केट में लेकर आने वाली है, जिसे Xiaomi Pad 7 सीरीज के तहत पेश किया जाएगा। इस सीरीज में भी Xiaomi Pad 7 और Xiaomi Pad 7 Pro शामिल होंगे। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में शाओमी पैड 7 प्रो के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

GSMChina की रिपोर्ट में Xiaomi Pad 7 Pro से जुड़ी कुछ जानकारी लीक की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो यह टैब Mi Code पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट की मानें, तो यह टैब “sheng” कोडनेम के साथ साइट पर लिस्ट है। कोडनेम के साथ-साथ इस टैब के कुछ फीचर्स की डिटेल्स भी रिपोर्ट में लीक की गई है।

Xiaomi Pad 7 Pro के लीक फीचर्स

Xiaomi Pad 7 Pro के लीक फीचर्स की बात करें, तो इस टैब का मॉडल नंबर N81A है। यह टैब 10 इंच LCD डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। साथ ही डिस्प्ले का रेजलूशन 1480×2367 पिक्सल होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, Xiaomi Pad 6 Pro टैब 11 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था।

इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि शाओमी पैड 6 प्रो में भी दिया गया था। ऑडियो के लिए इसमें क्वाड-स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया जा सकता है। साथ ही टैब Android 14 बेस्ड HyperOS पर काम करेगा।

Xiaomi Pad 6 फीचर्स

-11 इंच डिस्प्ले

-144Hz रिफ्रेश रेट

-Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर

-8GB RAM

-256GB स्टोरेज

-13MP कैमरा

-8MP सेल्फी कैमरा

-8,840mAh बैटरी

Xiaomi Pad 6 के फीचर्स की बात करें, तो यह टैब 11 इंच डिस्प्ले के साथ आया था। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, यह टैब Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। टैब में 13MP कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 8,840mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग दिया गया है।