comscore

Xiaomi Pad 6 Pro अगले हफ्ते होगा लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी 12GB RAM!

शाओमी पैड 6 सीरीज के टॉप मॉडल यानी Xiaomi Pad 6 Pro को गीकबेंच बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर देख गया है। यहां से पता चला है कि अपकमिंग टैब 12GB RAM से लैस होगा और इसमें पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 13, 2023, 05:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi Pad 6 Pro को गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।
  • लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग टैब में 12GB RAM दी जा सकती है।
  • शाओमी इस टैब की कीमत 40 से 45 हजार रुपये के बीच रख सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi Pad 6 सीरीज 18 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। लेकिन, ऑफिशियल लॉन्चिंग से ठीक पहले अपकमिंग टैबलेट लाइनअप के Xiaomi Pad 6 Pro टैब को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से प्रोसेसर और रैम की जानकारी मिली है। मगर, इससे डिस्प्ले या फिर कैमरा से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।

Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस होगा फोन

गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शाओमी का अपकमिंग टैबलेट गीकबेंच पर 23046RP50C मॉडल नंबर के साथ उपलब्ध है। यह वही मॉडल नंबर है, जिसे हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था।

अब लिस्टिंग पर नजर डालें, तो पैड 6 प्रो टैब Snapdragon 8+ Gen 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। इसकी क्लॉक स्पीड 2.02GHz होगी और इसमें Adreno 730 GPU का सपोर्ट मिलेगा।

मिल सकती है 12GB रैम

लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि Xiaomi Pad 6 Pro टैबलेट में 12GB रैम दी जा सकती है, हालांकि इससे इंटरनल स्टोरेज का पता नहीं चला है। वहीं, यह डिवाइस लेटेस्ट Android 13 पर काम करेगा।

साइट पर मिलें इतने प्वाइंट

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शाओमी के लॉन्च होने वाले टैबलेट को सिंगल कोर में 1712 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 4348 प्वाइंट मिले हैं।

मिल सकते हैं ये फीचर

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के मुताबिक, शाओमी पैड 6 प्रो टैबलेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और चार स्पीकर दिए जाएंगे। साथ ही, टैब में 11 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा, टैबलेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 8,840mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।

कितनी रखी जा सकती है कीमत

हालियां लीक्स के अनुसार, अपकमिंग टैबलेट की कीमत 40 से 45 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है। इस टैब की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

बता दें कि कंपनी ने हाल ही में स्मार्ट टीवी एक्स प्रो सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। इस लाइनअप के तहत 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन वाले टीवी को उतारा गया है। इन सभी टीवी में डॉल्बी विजन से लेकर दमदार स्पीकर और गूगल टीवी ओएस तक का सपोर्ट मिलता है। वहीं, इस सीरीज की कीमत 31,499 रुपये से शुरू होती है।