
Xiaomi Pad 6 सीरीज के तहत जल्द ही एक नया एडिशन लॉन्च किया जा सकता है। इस नए एडिशन को कंपनी Xiaomi Pad 6 Max नाम के साथ ला सकती है। यह टैबलेट चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसकी लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। बता दें, यह इस सीरीज का तीसरा टैबलेट होगा। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के तहत Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro लॉन्च कर चुकी है। कहा जा रहा है कि नया मैक्स वेरिएंट प्रो वेरिएंट की तरह ही होगा, लेकिन इसमें बड़ा डिस्प्ले साइज दिया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर एक नया वेरिएंट “2307BRPDCC” मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे Xiaomi Pad 6 Max के नाम के साथ लॉन्च कर सकती है। लिस्टिंग के जरिए टैबलेट की चार्जिंग स्पीड की जानकारी मिली है। यह टैबलेट 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ दस्तक देगा, जो कि Xiaomi Pad 6 Pro में भी मौजूद है। इससे संकेत मिलते है शाओमी का नया टैबलेट प्रो वेरिएंट जैसे फीचर्स से लैस हो सकता है। कहा जा रहा है कि शाओमी पैड 6 में कंपनी बड़ा डिस्प्ले दे सकती है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो शाओमी पैड 6 मैक्स में कंपनी 12.4 इंच का 2.5K LCD डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसके अलावा, यह मॉडल Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 8,600mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए टैब में 20MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही यह टैब Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा।
Xiaomi Pad 6 फीचर्स की बात करें, तो शाओमी का यह टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 2880 x 1800 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144hz है। इसके अलावा, यह Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB LPDDR5 रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह टैब Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए शाओमी पैड 6 में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट में 4 माइक्रोफोन और 4 स्पीकर दिए गए हैं, जो Dolby Atmos से लैस हैं। कंपनी ने इस टैबलेट में 8840mAh की बैटरी दी है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अलावा, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए टैब में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाईप-सी और हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language