comscore

Xiaomi Pad 6 के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानें कब होगा लॉन्च

Xiaomi Pad 6 को इस साल लॉन्च किया जा सकता है। टैबलेट की लॉन्च डिटेल और खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। आइये, जानते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 23, 2023, 11:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi Pad 6 टैबलेट को अगले महीने या अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है।
  • इसमें 10,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।
  • टैबलेट में दमदार प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi Pad 5 को लोकल और ग्लोबल मार्केट में पेश करने के बाद अब कंपनी Xiaomi Pad 6 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले कुछ समय से लीक रिपोर्ट में इसके स्पेसिफिकेशन सामने आ रहे हैं। अब एक नई रिपोर्ट में डिवाइस के डिस्प्ले और चिपसेट डिटेल का खुलासा हुआ है। इतना ही नहीं, टैबलेट की लॉन्च डेट भी लीक हुई है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Best Tablets under 25000: लैपटॉप से कम नहीं हैं ये टैबलेट्स, दाम 25000 से कम

Xiaomi Pad 6 Launch

Weibo Tipster DCS की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi Pad 6 Series को इस साल मार्च या अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। पहले आई कुछ रिपोर्ट में भी यह दावा किया गया था डिवाइस को अप्रैल में Xiaomi 13 Ultra और Xiaomi Band 8 लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। news और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale 2024: महंगे टैबलेट पर मिलेगी धमाकेदार डील, डील हुई मिस तो होगा अफसोस

Digital Chat Station की मानें तो शाओमी के इस अपकमिंग टैबलेट में MediaTek Dimensity 9000 या Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दिया जाएगा। इसके बेस मॉडल में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पिछले मॉडल को देखें तो Xiaomi Pad 6 Pro में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। news और पढें: Amazon Prime Day Sale: Apple और Samsung ब्रांड के टैब हुए सस्ते, सेल में 60% तक गिरे टैब्स के दाम

टैबलेट में मिलेगा ऐसा डिस्प्ले

इसे अपग्रेड डिस्प्ले के साथ वाया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2.8k या 3K होगा। पहले लीक हुईं डिजाइन के मुताबिक, Xiaomi Pad 6 का कौमरा मॉड्यूल Xiaomi 12 स्मार्टफोन में दिए गए कैमरे मॉड्यूल जैसा होगा। Xiaomi Pad 6 के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz तक हो सकता है। डिवाइस Dolby Vision और HDR10+ के साथ आता है।

इसमें कंपनी 10,000mAh की बैटरी दे सकती है। यह 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

बता दें कि कुछ समय पहले Tipster Digital Chat Station ने अपकमिंग Xiaomi Pad 6 के बैक पेनल की फोटो अपलोड की थी। लीक फोटो के अनुसार, शाओमी के इस अपकमिंग प्रीमियम टैबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सिमिट्रिक लुक के लिए सबसे नीचे दिए गए तीन कैमरा कटआउट में से एक डमी जैसा लगता है। आयताकार कैमरा मॉड्यूल के अंदर एक LED फ्लैश भी दिया गया है।

फोटो में टैबलेट का सिल्वर कलर ऑप्शन दिया गया है। टैबलेट का रियर पैनल पूरी तरह से फ्लैट है। फ्रेम भी कर्व्ड कोनों के साथ फ्लैट डिजाइन वाला लगता है।