07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi, Oppo और Vivo ने मिलाया हाथ, यूजर्स की यह समस्या होगी दूर

Xiaomi, Vivo और Oppo ने एक और साझेदारी की है। चीनी कंपनियों की इस साझेदारी की वजह से स्मार्टफोन यूजर्स की बड़ी समस्या का सामाधान हो जाएगा। चीनी कंपनियों की यह साझेदारी यूजर्स को पुराने से नए स्मार्टफोन में डेटा ट्रांसफर को आसान बनाएगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 22, 2023, 06:12 PM IST

Xiaomi-Vivo-Opp

Story Highlights

  • Xiaomi, Vivo और Oppo एक बार फिर से साथ आए हैं।
  • चीनी कंपनियों की इस साझेदारी का फायदा स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा।
  • यूजर्स की पुराने से नए फोन में डेटा ट्रांसफर की समस्या दूर हो जाएगी।

Xiaomi, Oppo और Vivo ने यूजर्स की एक मुख्य समस्या के लिए साथ आए हैं। किसी भी यूजर के लिए नए स्मार्टफोन में स्वीच होते समय सबसे ज्यादा दिक्कत डेटा ट्रांसफर की होती है। यूजर को अपने पुराने फोन का डेटा नए फोन में ट्रांसफर करने में अब कोई दिक्कत नहीं आएगी। इन तीनों चीनी ब्रांड्स ने साझेदारी करने का फैसला किया है। इस साझेदारी से इन तीनों ब्रांड्स के स्मार्टफोन से डेटा ट्रांसफर करने के लिए एक ही बिल्ट-इन टूल मिलेगा। जिसके जरिए यूजर्स आसानी से पुराने फोन का डेटा नए फोन में ट्रांसफर कर सकेंगे।

Vivo और iQOO के डिवाइसेज में डेटा ट्रांसफर करने के लिए Easy Share ऐप प्री-इंस्टॉल्ड रहता है। वहीं, Xiaomi, Poco और Redmi के डिवाइसेज में डेटा ट्रांसफर करने के लिए Mi Share ऐप मिलता है। अब इन तीनों कंपनियों के फोन में एक ही डेटा शेयरिंग टूल मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स को डेटा ट्रांसफर करने में सहूलियत मिलेगी।

पहले भी आ चुके हैं एक साथ

हालांकि, चीनी कंपनियो की यह पहली साझेदारी नहीं है। इससे पहले भी ये तीनों कंपनियां पीर-टू-पीर डेटा ट्रांसफर के लिए एक साथ आए थे। इस साझेदारी से पहले यूजर्स इन तीनों ब्रांड्स के स्मार्टफोन में केवल फोटो और कॉन्टैक्टस ही ट्रांसफर कर पाते थे। इस साझेदारी के बाद यूजर्स अब थर्ड पार्टी ऐप्स और डेटा भी नए और पुराने डिवाइसेज में ट्रांसफर कर सकेंगे। यूजर को ऐसा लगेगा कि वो एक ही ब्रांड के स्मार्टफोन्स के बीच अपना डेटा ट्रांसफर कर रहे हैं।

फिलहाल, यह अभी साफ नहीं है कि इन तीनों चीनी कंपनियों के बीच की साझेदारी का फायदा केवल चीन के यूजर्स को होगा या फिर ग्लोबल यूजर्स को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इन तीनों टेक कंपनियों के बीच पीर-टू-पीर ट्रांसफर फैसिलिटी चीन के बाहर भी मौजूद है। ऐसे में यह उम्मीद किया जा सकता है कि चीन के बाहर भी यूजर्स को इस इंप्रूव्ड डेटा माइग्रेशन का फायदा मिलेगा।

TRENDING NOW

डेटा ट्रांसफर करना होगा आसान

2019 से सभी Android स्मार्टफोन बनाने वाले ब्रांड्स ने चीन में डेटा ट्रांसफर के लिए साझेदारी की है। गूगल भी यूर्स को अलग-अलग ब्रांड्स के स्मार्टफोन के बीच में डेटा माइग्रेशन की सुविधा देता है। हालांकि, यूजर्स गूगल के Nearby Share के जरिए डेटा ट्रांसफर का लाभ ले सकते हैं, लेकिन यह तरीका फिलहाल इतना सुगम नहीं है। उम्मीद है कि चीनी कंपनियों की यह साझेदारी यूजर्स को डेटा ट्रांसफर करने में आने वाली दिक्कत से निजात दिला सके।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language