12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi 14 की कीमत हुई लीक, भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा

Xiaomi 14 फोन भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत हुई लीक। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.36 इंच का 1.5K TCL CSOT C8 OLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।

Published By: Manisha

Published: Mar 06, 2024, 03:33 PM IST

Xiaomi 14 Ultra

Story Highlights

  • Xiaomi 14 फोन 7 मार्च को होगा लॉन्च
  • फोन लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक
  • फोन में मिलेगा 50MP का प्राइमरी

Xiaomi 14 स्मार्टफोन कल 7 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। लॉन्च से 1 दिन पहले फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। शाओमी 14 फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही दस्तक दे चुका है। ऐसे में फोन के फीचर्स की डिटेल्स का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो शाओमी 14 फोन में 1.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। फोन की बैटरी 4,610mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X (Twitter) पोस्ट के जरिए Xiaomi 14 की कीमत ऑनलाइन लीक कर दी है। टिप्स्टर की मानें, तो शाओमी 14 फोन के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 74,999 रुपये होगी। टिप्सटर के मुताबिक, यह फोन सिंगल वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

Xiaomi 14 Specifications

– 6.36 इंच का 1.5K TCL CSOT C8 OLED LTPO डिस्प्ले

-Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर

-50MP

-4610mAh बैटरी

-90W फास्ट चार्जिंग

फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi 14 फोन में 6.36 इंच का 1.5K TCL CSOT C8 OLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB LPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मॉडल शामिल है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4610mAh की है, जिसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

TRENDING NOW

आपको बता दें, Xiaomi 14 स्मार्टफोन भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा। पहले कंपनी ने कंफर्म किया था कि 7 मार्च को कंपनी Xiaomi 14 फोन लॉन्च करेगी। वहीं, कुछ दिन बाद Xiaomi 14 सीरीज लॉन्चिंग टीज की गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीरीज के तहत कंपनी Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra दोनों ही फोन को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language