17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

प्रीमियम फीचर्स के साथ Xiaomi 13 Ultra दूसरी तिमाही में होगा लॉन्च, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Xiaomi 13 Ultra कंपनी का प्रीमियम डिवाइस होगा। यह फोन इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। इसमें डुअल एलईडी लाइट के साथ Leica ब्रांडिंग का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 11, 2023, 01:42 PM IST

xiaomi

Story Highlights

  • Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।
  • लीक्स के अनुसार, अपकमिंग फोन का डिजाइन 12S Ultra से मिलता-जुलता होगा।
  • शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दी जा सकती है।

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने हाल ही में 13 सीरीज के प्रो मॉडल Xiaomi 13 Pro को भारत में पेश किया था। अब कंपनी इस लाइनअप नया डिवाइस जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम Xiaomi 13 Ultra है। इस अगामी डिवाइस से जुड़ी एक नई लीक सामने आई है। इससे फोन की लॉन्चिंग डिटेल मिली है। हालांकि, शाओमी ने अभी तक 13 अल्ट्रा की कीमत, फीचर या लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है।

दूसरी तिमाही में हो सकता है लॉन्च

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट में बताया गया है कि Xiaomi 13 Ultra कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। इसे ग्लोबल मार्केट में साल 2023 की दूसरी तिमाही में पेश किया जा सकता है। लेकिन, इस रिपोर्ट से अगामी मोबाइल की कीमत या फीचर की जानकारी नहीं मिली है।

इससे पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शाओमी 13 अल्ट्रा का डिजाइन Xiaomi 12S Ultra से मिलता-जुलता होगा। इसमें 12एस अल्ट्रा की तरह डीएसएलआर कैमरा जैसा लेंस मिलेगा।

चार कैमरे से होगा लैस

रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि शाओमी 13 अल्ट्रा के सेंटर में Leica ब्रांडिंग के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें Dual LED लाइट भी मौजूद होंगी।

मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

हाल में आई लीक्स की मानें, तो Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफोन में 6.7 इंच का WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर आधारित MIUI 14 पर काम करेगा।

TRENDING NOW

बैटरी डिटेल

शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे। वहीं, ग्लोबल बाजार में इस मोबाइल फोन का कड़ा मुकाबला वीवो, ओप्पो, रियलमी, आईक्यू और एप्पल जैसी कंपनियों के डिवाइसेज से होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language